छतरपुर : जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में इन दिनों यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सक्रियता दिखायी जा रही है. इसी कड़ी में जिला परिवहन विभाग ओवर लोडिंग के प्रति गंभीर दिख रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद का कहना है कि ओवर लोडिंग के कारण भी सड़क दुर्घटना हो रही है.
साथ ही सड़क की स्थिति भी खराब होने की संभावना है. डीटीओ श्री प्रसाद ने छतरपुर अनुमंडल मुख्यालय में बुधवार की रात चेकिंग अभियान चलाया. पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश के आलोक में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान क्षमता से अधिक छर्री लादकर ले जा रहे चार हाइवा को पकड़ा गया.
डीटीओ श्री प्रसाद ने चारों हाइवा को जब्त कर लिया है. गुरुवार 92 हजार रुपये का अर्थदंड जमा करने के बाद हाइवा को मुक्त किया गया. वहीं एक चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस जाली पाया गया. इस मामले में भी उस पर अर्थदंड लगाया गया. सभी चालकों को ओवर लोडिंग लेकर नहीं चलने की हिदायत दी गयी .