मेदिनीनगर : पलामू के वर्तमान सांसद सह भाजपा प्रत्याशी वीडी राम ने सोमवार को मेदिनीनगर नगर निगम के सुदना इलाके के साथ-साथ सदर प्रखंड के सुआ कौड़िया, पोलपोल, सरजा, लहलहे, झाबर आदि गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में सांसद के तौर पर उन्होंने जनविश्वास की रक्षा कर विकास व विश्वास का बेहतर माहौल तैयार करने का काम किया है.
पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो काम किया गया है, उससे गांव व शहर में विकास में संतुलन कायम रखते हुए वैसे इलाकों में भी विकास की रोशनी पहुंचाने का काम किया गया. जहां वर्षों से अंधेरा था. पलामू को 115 आकांक्षी जिलों में शामिल किया गया है, ताकि विकास के मामले में पलामू आगे रहे. दशकों से लंबित पड़ी मंडल परियोजना को मंजूरी मिली. तहले व कनहर पर भी काम हो इसके लिए प्रयास जारी है. साथ ही राजहरा कोलियरी में फिर से उत्पादन की प्रक्रिया शुरू हुई.
मौके पर विधायक आलोक चौरसिया, प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह, डिप्टी मेयर मंगल सिंह, जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, अवधेश सिंह चेरो, दामोदर तिवारी, प्रेम प्रकाश ठाकुर, अरुण तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.