मेदिनीनगर : शनिवार को छतरपुर विधायक सह सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने पाटन से भिखही पलवा पथ की आधारशिला रखी. इस पथ की लंबाई 4.5 किलोमीटर है. इसके निर्माण पर तीन करोड़ 20 लाख रुपये खर्च होंगे. 12 माह के अंदर इस पथ का निर्माण कार्य पूर्ण कर लेना है. इस मौके पर आयोजित समारोह में विधायक श्री किशोर ने कहा कि पाटन के नावा से चेतमा, पाटन से चिल्लहो विषयपुर के बाद पाटन से छतरपुर को जोड़ने वाला यह तीसरा सड़क है.
इस आदिवासी बहुल्य गांव में पथ निर्माण कार्य हो जाने से भिखही, पलवा, डाली आदि गांवों में आर्थिक गतिविधियां तेज होगी. क्योंकि विकास की पहली शर्त सड़क है. विधायक श्री किशोर ने कहा कि पाटन के भिखही पलवा गांव छतरपुर के निकट थे. लेकिन प्रशासनिक पहुंच से दूर थे. इस पथ के निर्माण हो जाने से मनातू, तरहसी, नावाजयपुर के लोग भी भिखही, पलवा, डाली, शाही होते हुए चेगौनाधाम एनएच-98 तक आसानी से पहुंच सकते है.
आवागमन के साधन विकसित होने से विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. विधायक श्री किशोर ने कहा कि 2015 से 2018 तक चार वर्षों के कार्यकाल में राज्य संपोषित योजना के तहत छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में 66 करोड़ की लागत से 111 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. मौके पर मुखिया सरिता देवी, युवा भाजपा नेता प्रशांत किशोर, अवधेश उरांव, बंगाली उरांव, मनोज कुमार, तरेन्द्र सिंह, अजय सिंह, अमित सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.