Advertisement
पलामू किला मेला 15 तथा 16 नवंबर को
सतबरवा : चेरो वंश के ऐतिहासिक व प्रतापी राजा मेदिनी राय के याद में लगने वाला पलामू किला मेला 15 व 16 नवंबर 2018 को आयोजित की जायेगी. मेला को लेकर पलामू किला मेला समिति( रबदा, फुलवरिया )लोगों ने बैठक कर तैयारी पूर्ण कर ली है. इस मेले में पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों लातेहार, […]
सतबरवा : चेरो वंश के ऐतिहासिक व प्रतापी राजा मेदिनी राय के याद में लगने वाला पलामू किला मेला 15 व 16 नवंबर 2018 को आयोजित की जायेगी. मेला को लेकर पलामू किला मेला समिति( रबदा, फुलवरिया )लोगों ने बैठक कर तैयारी पूर्ण कर ली है. इस मेले में पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों लातेहार, पलामू तथा गढ़वा के अलावे कई जिलों के हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर ऐतिहासिक मेला मान सम्मान बढ़ाने का कार्य करते हैं.
पलामू किला मेला समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने बताया कि छठ पारण के अहले सुबह रबदा पंचायत के फुलवरिया गांव स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में लगने वाला ऐतिहासिक पलामू किला मेला की तैयारी पूर्ण रूप से कर ली गयी है, ताकि समिति द्वारा मेले में आने वाले लोगों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जा सके. उन्होंने बताया कि दो दिवसीय पलामू किला मेला पलामू प्रमंडल के प्रतापी तथा ऐतिहासिक राजा मेदिनी राय के याद में सदियों मेला का आयोजन होते आ रहा है.
बैठक में मेला समिति के उपाध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य अरविंद कुमार सिंह, सचिव विनोद यादव ,उपसचिव गंगेश्वर सिंह, राजनाथ सिंह, मनोज सिंह, शंखनाद सिंह ,सोहन भुइयां, नैन सिंह, सूरजमल सिंह, कमलेश सिंह के अलावा कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement