7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंडा घाटी में सड़क हादसा पुलिस के जवान की मौत, सुखाड़ को लेकर जिला प्रशासन गंभीर : उपायुक्त

मेदिनीनगर : सोमवार को पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने कहा कि सुखाड़ के मद्देनजर पलामू जिले के सभी प्रखंडों में क्यूक एक्शन टीम का गठन किया गया है. साथ ही सुखाड़ के आकलन के लिए टीम का गठन किया गया है. आकलन के बाद 10 नवंबर तक सरकार को फाइनल रिपोर्ट भेज […]

मेदिनीनगर : सोमवार को पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने कहा कि सुखाड़ के मद्देनजर पलामू जिले के सभी प्रखंडों में क्यूक एक्शन टीम का गठन किया गया है. साथ ही सुखाड़ के आकलन के लिए टीम का गठन किया गया है. आकलन के बाद 10 नवंबर तक सरकार को फाइनल रिपोर्ट भेज दी जायेगी. उसके बाद सरकार के निर्देश के आलोक में कार्य किया जायेगा.
फिलहाल पलामू के सभी पंचायतों में आकस्मिक निधि के रूप में 10-10 हजार रुपया ट्रांसफर कर दिया गया है, ताकि जरूरतमंदों को खाद्यान उपलब्ध कराया जा सके. किसी भी स्थिति में अनाज का अभाव में न रहे, इसे सुनिश्चित किया जायेगा. इसे लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है. उपायुक्त डॉ अग्रहरी मीडिया मिलन संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे.
डीसी डॉ अग्रहरी ने अपने पदस्थापना के बाद सोमवार से एक नयी परंपरा की शुरुआत की है, जिसके तहत प्रत्येक माह वह मीडिया संवाद कार्यक्रम के जरीये पत्रकारों से मिलेंगे और प्रशासन की प्राथमिकता और कार्यों पर चर्चा करेंगे. इसकी शुरुआत आज हुई. उन्होंने कहा कि 2450 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन नियमित रूप से चलाने को कहा गया है, ताकि गांव में रहने वाले बच्चों को ससमय भोजन मिल सके. चापानल मरम्मत के लिए भी विशेष अभियान चलेगा.
इसके अलावा पेयजल की समस्या का स्थायी निदान के लिए भी कदम उठाया जायेगा. डीसी ने बताया कि जो पुराने चापानल है, उसकी मरम्मत कराकर वाटर हर्वेस्टिंग की व्यवस्था की जायेगी, ताकि जल स्तर बरकारर रहे. उन्होंने बताया कि पूर्व में 2000 पेंशनधारियों को डाटा इंट्री गलत होने के कारण पेंशन नही मिल पा रहा था. इसमें 1500 के त्रुटि को दूर कर लिया गया है. शेष में भी सुधार की प्रक्रिया जारी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel