छतरपुर (पलामू) : छतरपुर में महेंद्रा एग्रो पेट्रोल पंप के पास बिजली का तार टूट कर गिर गया. करंट लगने से पेट्रोल पंप के मैनेजर सुदामा प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, कर्मचारी इमाम बक्स आंशिक रूप से झुलस गया.
यह घटना मंगलवार की रात करीब 11 : 30 बजे की है. पेट्रोल पंप के पीछे से गुजरा 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर एलएनटी के तार पर गिरा. इस कारण पेट्रोल पंप सहित आसपास के दर्जनों घरों में बिजली प्रवाहित होने लगी. पेट्रोल पंप के कार्यालय में हाई वोल्टेज के कारण आग लगने की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मैनेजर सुदामा प्रसाद मेन स्विच ऑफ करने के लिए दौड़े. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गये.
घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं उन्हें बचाने दौड़ा कर्मचारी इमाम बक्श भी करंट लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संयोग से पेट्रोल पंप में आग नहीं लगी, वरना कई लोगों की जान जा सकती थी.