मेदिनीनगर : गुरुवार को शहर थाना पुलिस ने मेदिनीनगर के तीनकोनिया गैरेज के पास से सुजीत सिन्हा के एक गुर्गा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. शहर थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गढ़वा जिला के तिलदाग का है, उसका नाम बिटू तिवारी है. वह पूर्व में वह कुख्यात अपराधी विकास दुबे के गिरोह के लिए काम करता था.
लेकिन हाल में वह सुजीत सिन्हा के संपर्क में आ गया है. इसी गिरोह के लिए वह काम कर रहा है. वह गुरुवार को मेदिनीनगर आया था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे शहर के तीन कोनिया गैरेज के पास से गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी श्री ठाकुर ने बताया कि बिटू गढ़वा से मेदिनीनगर क्यों आया था, यहां आने के पीछे उसकी मंशा क्या थी. इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है.