मनिका : मनिका थाना क्षेत्र स्थित कुई मोड़ के समीप दो यात्री बसों की सीधी टक्कर में मेदिनीनगर से रांची आ रही अर्श बस के चालक रामजी की मौत हो गयी, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हुए. मनिका थाना पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका पहुंचाया गया. सभी का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए लातेहार रेफर कर दिया गया. अर्श बस मेदिनीनगर से रांची जा रही थी. वहीं दीप ज्योति बस हजारीबाग से मेदिनीनगर जा रही थी.
कुई मोड़ के पास अर्श बस का टायर फट गया, जिससे अर्श बस अनियंत्रित हो गयी और सामने से आ रही दीप ज्योति बस को सामने से टक्कर मार दी. हालांकि दीप ज्योति के चालक द्वारा बस को काफी बचाने का प्रयास किया गया. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मनिका थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची व राहत कार्य जारी किया. वहीं विधायक हरेकृष्ण सिंह व सांसद प्रतिनिधि बबन पासवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया.