18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : शादी करके जा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, आग की लपटों में घिर गयी कार

मेदिनीनगर : थोड़ी-सी भी चूक हो जाती, तो झारखंड के पलामू जिला में शनिवार की सुबह एक कार नवविवाहित जोड़ेकी चिता बन जाती. लेकिन, ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय दिया और इससे पहले कि कोई अनहोनी होती दूल्हा और दुल्हन को सुरक्षित कार से बाहर निकाल लिया. थोड़ी ही देर में कार आग की लपटों […]

मेदिनीनगर : थोड़ी-सी भी चूक हो जाती, तो झारखंड के पलामू जिला में शनिवार की सुबह एक कार नवविवाहित जोड़ेकी चिता बन जाती. लेकिन, ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय दिया और इससे पहले कि कोई अनहोनी होती दूल्हा और दुल्हन को सुरक्षित कार से बाहर निकाल लिया. थोड़ी ही देर में कार आग की लपटों में घिर गया और देखते ही देखते जलकर राख हो गया.

मामला बरवाडीह-मेदनीनगर मार्ग पर केचकी चेक नाका के समीप का है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात कचनपुर के विजय ठाकुर की पुत्री अनिता कुमारी का चैनपुर थाना क्षेत्र के बराव गांव के राम प्रसाद ठाकुर के पुत्र अरविंद ठाकुर के साथ संपन्न हुआ. विवाह संपन्न होने के बाद शनिवार की सुबह दूल्हा-दुल्हन एक कार में बैठकर विदा हुए.

कार थोड़ी ही दूर आगे बढ़ी थी कि उसमें आग लग गयी. चालक ने समझदारी का परिचय दिया और दूल्हा-दुल्हन को सबसे पहले कार से बाहर निकाला. ड्राइवर खुद भी सुरक्षित निकल गया. सबने मिलकर बरवाडीह थाना को इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आग को बुझाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. कार पूरी तरह जल चुकी थी. इसके बाद परिजनों ने दूसरी कार की व्यवस्थाकीऔर दूल्हा-दुल्हन को गांव के लिए रवाना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें