हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के अररुआ खुर्द गांव के किसान उदल सिंह के घर मंगलवार की रात्रि में चोरी हो गयी. चोरों ने भुक्तभोगी के घर से 90 हजार नकद सहित करीब आठ लाख मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. पीड़िता के भाई शंभु सिंह ने बताया कि चोर एसबेस्टर की छत पर चढ़कर मकान की छत पर उतरे और सीढ़ी के सहारे घर में घुस गये. उस समय घर के सभी लोग सो रहे थे. चोरों ने सभी कमरों को बाहर से बंद कर दिया था. जबकि जिस कमरे में अटैची व बक्सा रखा था उसका ताला तोड़कर चोरी की. चोरों ने सोने की चेन, मंगलसूत्र, दो झुमका, दो अंगूठी, दो कान की बाली, टप, चार जोड़ी पायल तथा कपड़े सहित करीब सात लाख रुपये के आभूषण चोरी हुई है. घटना के बाद घर से कुछ दूरी पर एक खेत में अटैची व बक्सा को चोरों ने बेशकीमती सामन निकालकर फेंका दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया है. घटना की सूचना पर बुधवार सुबह एसआइ सुनील कुमार झा मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. इसकी सूचना मिलने पर समाजसेवी राजीव रंजन, शिक्षक मृत्युंजय सिंह, संजय जायसवाल, चंदन प्रजापति, शंभू यादव सहित कई लोग पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

