प्रतिनिधि, फ़रक्का: मुर्शिदाबाद ज़िले के बहरमपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को फेसबुक पर देश-विरोधी पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान असमत शेख (उम्र 29 वर्ष), पिता बक्कर शेख, निवासी रंगामाटी चांदपाड़ा, के रूप में हुई है. बहरमपुर थाना प्रभारी (आईसी) उदय शंकर घोष के अनुसार, असमत शेख ने अपने फेसबुक पेज पर एक कट्टरपंथी मौलाना का वीडियो या पोस्ट साझा किया था, जिसमें वह भारत को सात टुकड़ों में बाँटने जैसी देश-विरोधी बातें कर रहे थे. इस पोस्ट को लेकर क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई. शिकायत मिलने पर पुलिस ने असमत शेख को थाने बुलाकर पूछताछ की और प्रारंभिक जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसे अदालत में पेश करने के बाद देश-विरोधी गतिविधियों के आरोप में जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सोशल मीडिया पर देश-विरोधी सामग्री के प्रसार पर निगरानी बढ़ा दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है