प्रतिनिधि, पाकुड़िया: सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत द्वारा कालाजार से उपचारित एलिस टुडू, ग्राम भिंडीवन को प्रोजेक्ट जागृति के तहत पोषण किट प्रदान किया गया. डॉ. भगत ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार इस योजना के तहत कालाजार से ठीक हो चुके रोगियों को विशेष न्यूट्रीशन किट वितरित किये जा रहे हैं. किट में चना, बादाम, काजू, सोयाबीन, सरसों का तेल, गुड़ एवं अन्य आवश्यक सामग्री शामिल है. इस अवसर पर डॉ. अब्दुल हक मंजर, केटीएस संजय मुर्मू, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है