लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत कुंजबोना पंचायत के मालिपाड़ा गांव में दस्त की शिकायत के बाद आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के बीमार होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत हरकत में आयी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मुकेश बेसरा अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और मौके पर मेडिकल कैंप लगाकर बीमारों का प्राथमिक उपचार शुरू किया. जानकारी के अनुसार मालिपाड़ा गांव की रंगी पहाड़िन, जालियां पहाड़िया (8), नारी पहाड़िन (15), बामना पहाड़िया (18), बामड़ी पहाड़िन (48), सुरजी पहाड़िन (45) और जामा पहाड़िन (46) को दस्त की गंभीर शिकायत है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौके पर ओआरएस घोल, स्लाइन और जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं. मेडिकल टीम के पहुंचने से गांव वालों ने राहत की सांस ली. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश बेसरा ने ग्रामीणों से साफ-सफाई रखने, दूषित पानी से बचने और उबला हुआ पानी पीने की अपील की है. उन्होंने बताया कि गांव में दस्त की शिकायत मिलने के बाद मेडिकल टीम ने गांव पहुंचकर सभी का इलाज किया है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है. मेडिकल टीम में एएनएम प्रीति किस्कू, प्रभा, प्रभूधन किस्कू, सुधांशु पंडित और अमित मंडल समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है