पाकुड़िया. विजयादशमी और दुर्गा पूजा की तैयारियों के मद्देनजर शनिवार को पाकुड़िया थाना में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड की सभी पूजा समितियों के अलावा सभी समुदायों के बुद्धिजीवी शामिल हुए. थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत सूचना थाने को दें. उन्होंने अफवाहों से दूर रहकर भाईचारे के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की. बीडीओ ने सभी से शांति पूर्ण तरीके से पूजा करने और अश्लील गाने नहीं बजाने का निर्देश दिया.बैठक में हृदयानंद भगत, अशोक भगत, गौतम साह, दीपक साहा, शम्भू भगत, लालबाबू शेख, कारू मियां, नजरुल अंसारी, जहांगीर आलम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

