प्रतिनिधि, हिरणपुर: गुरुवार को क्षेत्र में अचानक मौसम ने करवट ली और जोरदार हवाओं के साथ करीब एक घंटे तक मूसलधार बारिश हुई. बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने व डालियां टूटने की घटनाएं सामने आयीं, जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गयी. खिदिरपुर गांव निवासी आदेश मंडल के टीना घर पर ताड़ का पेड़ गिर गया, जिससे उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. वहीं, हिरणपुर थाना परिसर में बजरंगबली मंदिर के सामने स्थित एक पेड़ की मोटी डाली अचानक टूटकर गिर गयी. गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई व्यक्ति या वाहन मौजूद नहीं था, जबकि आमतौर पर वहां कई बाइकें खड़ी रहती हैं. इसके अलावा, हाथकाठी समेत अन्य इलाकों में भी पेड़ों की डालियां बिजली के तारों पर गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. खबर लिखे जाने तक विद्युत सेवा बहाल नहीं हो सकी थी. हालांकि, इस बारिश से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन सड़कों पर जलजमाव और आम के फलों को नुकसान ने नयी चिंताएं भी खड़ी कर दी हैं. लोगों को सड़क पर चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है