33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को विकसित खेती करने के लिए किया गया प्रेरित

महेशपुर. कृषि विज्ञान केंद्र में आत्मा, कृषि विभाग व विभिन्न सहकारी समितियों की ओर से सोमवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन किया गया.

महेशपुर. कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर, आत्मा, कृषि विभाग व विभिन्न सहकारी समितियों की ओर से सोमवार को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन किया गया. प्रखंड की दो टीमों ने कुल छह गांव अभूआ, नारायणगढ़, खूरीडीह, चांदपुर, सीतारामपुर, देवीनगर में आयोजित की. कार्यक्रम में भारी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर आइसीएआर के वरीय वैज्ञानिक डॉ आरएस पान उपस्थित थे. किसानों को पोषण सुरक्षा के तहत सब्जी की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने अभूआ में उपस्थित 60 किसानों को स्वर्ण मुकुट प्रभेद के बोदी बीज, सोयाबीन बीज, फ्रेंचबीन बीज, सेम के बीज का वितरण किया. साथ ही कृषि वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार ने धान की खेती, प्राकृतिक खेती, बीजोपचार, जमीन के अनुसार धान के विभिन्न प्रभेद का चयन, खरीफ फसलों का उचित प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, कृषि यंत्रों के उपयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. किसानों को ऊपरी जमीन के लिए दलहन एवं तेलहन जैसे अरहर एवं मूंगफली की खेती, मध्यम ऊंचाई की जमीन के लिए कम अवधि में तैयार होने वाली धान की उच्च गुणवत्ता एवं अधिक उपज देने वाली प्रजातियों जैसे सहभागी, ललाट, नवीन की खेती, मकई का फसल लगाने एवं निचली जमीन के लिए स्वर्णा एवं राजेंद्र मंसूरी धान लगाने की सलाह दी गयी. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ संजय कुमार, डॉ करुणा शंकर, आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक शांतनु कुमार शील, अभिजीत शील, अलोका बागे, अभियंता सुरेंद्र मुंडा, राहुल भट्टाचार्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel