प्रतिनिधि, हिरणपुर. सिदो-कान्हू मेमोरियल क्लब, विशनपुर की ओर से शनिवार को रन फॉर यूनिटी के तहत हिरणपुर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन में हिरणपुर प्रखंड के अलावा पाकुड़, दुमका और साहेबगंज सहित आसपास के क्षेत्रों से दर्जनों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार एवं मुखिया नायका सोरेन ने संयुक्त रूप से किया. मैराथन दौड़ हिरणपुर से शुरू होकर विशनपुर मैदान में संपन्न हुई. प्रतियोगिता में बेंटियूस मरांडी (दुमका) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुनील टुडू (पाकुड़िया) दूसरे स्थान और रंजीत किस्कू (अमड़ापाड़ा) तीसरे स्थान पर रहे. सभी विजेताओं को क्लब की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. बीडीओ टुडू दिलीप ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं. युवाओं को आगे बढ़कर ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए, ताकि एकता और जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंचे. मुखिया नायका सोरेन ने बताया कि यह मैराथन दौड़ वर्षों से आयोजित की जाती रही है. क्लब की ओर से रात्रि में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें नशापान से होने वाले दुष्परिणामों और जुआ से होने वाली आर्थिक क्षति को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि नशा और जुआ कई परिवारों को बर्बादी की ओर धकेल रहा है, इसलिए इससे दूर रहना बेहद जरूरी है. कार्यक्रम में किस्टू सोरेन सहित कई गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

