नगर परिषद ने दी राहत की खबर, शहरी क्षेत्र में शुरू होगी जलापूर्ति प्रतिनिधि, पाकुड़ . लंबे अरसे से गंगा जलापूर्ति की उम्मीद लगाये बैठे शहरवासियों के लिए अब राहत की खबर है. शहरी वृहत जलापूर्ति योजना के संचालन को लेकर शनिवार को पश्चिम बंगाल के पुट्ठी मारी स्थित वॉटर पंप हाउस, वल्लभपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और कलिकापुर टंकी का निरीक्षण नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंदर चौधरी तथा पीएचइडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनंत सिंह ने किया. निरीक्षण के दौरान गंगा जलापूर्ति की तैयारियों की जानकारी ली गयी और बताया गया कि संचालन से संबंधित सभी कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं. जल्द ही नगर परिषद क्षेत्र के कलिकापुर के घरों में वॉटर कनेक्शन देकर सप्लाई शुरू की जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंदर चौधरी ने स्पष्ट किया कि पानी की आपूर्ति तभी शुरू होगी, जब लोग वॉटर कनेक्शन लेंगे. इसके लिए न्यूनतम 30 से 35 कनेक्शन होना अनिवार्य है. बीपीएल कोटे के लोगों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा, जबकि आम जनों के लिए 1000 स्क्वायर फीट पर सात हजार रुपये निर्धारित किये गये हैं. नये वॉटर कनेक्शन के लिए आवेदन की सूचना नगर परिषद द्वारा अखबारों में प्रकाशित की जायेगी. गंगा जलापूर्ति योजना को लेकर शहरवासियों में वर्षों से उम्मीद बनी हुई थी. अब यह योजना पूरी होने की दिशा में है जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा. निरीक्षण के दौरान पीएचडी सहायक अभियंता अभिजीत किशोर, नगर परिषद मिशन प्रबंधक मनीष कुमार मिश्रा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. यह कदम शहर के लिए जल संकट दूर करने और जन स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

