9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ में सांसद खेल महोत्सव 21 से, होंगी फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल व अन्य प्रतियोगिताएं

पाकुड़ जिला वॉलीबॉल संघ ने सांसद खेल महोत्सव की तैयारी बैठक की, जिसका आयोजन 21 सितंबर से 25 दिसंबर 2025 तक राजमहल लोकसभा क्षेत्र में होगा। इस महोत्सव में फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती आदि खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उद्घाटन झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू और पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने कहा कि यह पहल ग्रामीण खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का मौका देगी। जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष हिसाबी राय ने महोत्सव से युवाओं में खेल भावना जागृत होने की उम्मीद जताई। इच्छुक प्रतिभागी वेबसाइट पर नि:शुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।

संवाददाता, पाकुड़. पाकुड़ जिला वॉलीबॉल संघ ने अध्यक्ष हिसाबी राय की अध्यक्षता में रेलवे मैदान में सांसद खेल महोत्सव की तैयारी बैठक की. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, संघ महासचिव अनिकेत गोस्वामी और संजय कुमार ओझा उपस्थित थे. 21 सितंबर से राजमहल लोकसभा में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में नमो फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती आदि खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी. उद्घाटन झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू और राजमहल के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा 21 सितंबर को पाकुड़ रेलवे मैदान में करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए सांसद खेल महोत्सव एक महत्वपूर्ण पहल है, जो ग्रामीण खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर देगा. इच्छुक प्रतिभागी वेबसाइट पर नि:शुल्क पंजीकरण करा सकते हैं. जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि यह महोत्सव पाकुड़ ही नहीं, बल्कि पूरे राजमहल लोकसभा के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धा की भावना जगाएगा. सांसद खेल महोत्सव तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में मुन्ना रविदास, लाल्टू भौमिक, अविनाश पंडित, उजय राय, बिपिन कुमार चौधरी, संजय राय, ओम प्रकाश नाथ, राहुल मंडल, रतुल दे, जितेश रजक, सोमू भास्कर, रोशन भगत, कन्हैया भगत, आर्यन भगत, शिवम पंडित, युवराज उपाध्यक्ष, चेतन भगत, रोशन सरदार, अमन कुमार, सूरज पंडित, कविर सरदार, ऋषि कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel