लिट्टीपाड़ा : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने लिट्टीपाड़ा पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को मैदान में जाने के कई टिप्स भी दिये. कहा कि पिछले 40 वर्षों से झामुमो का इस क्षेत्र में जंगलराज रहा है. अब मुक्त कराने का समय आ गया है.
कार्यकर्ताओं को कहा कि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें. साथ ही भाजपा के आदिवासी व मूलवासी विरोधी नीतियों को भी सामने रखें. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्रनाथ मुर्मू, फ्रांसिस हेंब्रम, कुबराज के अलावा अन्य मौजूद थे.