अमड़ापाड़ा. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से शीतलहरी से लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से कंबल का वितरण किया गया. राजमहल सांसद विजय हांसदा के सौजन्य से झामुमो प्रखंड सचिव जहीरुद्दीन मियां ने आलूबेड़ा, पचुवाड़ा, जराकी एवं अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत अंतर्गत विभिन्न टोलों में सैकड़ों गरीब, महिलाओं एवं बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सचिव दिलीप मरांडी, प्रखंड उपाध्यक्ष कालिदास मुर्मू व थॉमस मुर्मू, जिला मीडिया प्रभारी आफताब आलम, जिला कार्यकारिणी सदस्य मंटू भगत व संजीत भगत, प्रखंड सह सचिव संतोष भगत व सामुएल मुर्मू, प्रखंड कार्यालय सचिव दीपंकर भगत, पूर्व केंद्रीय सदस्य तनवीर अली, युवा मोर्चा सह सचिव दिलीप रजवार, विभिन्न पंचायत अध्यक्ष व सचिव, महिला मोर्चा की संगठन सचिव प्रेमलता किस्कू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

