11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फरक्का बीडीओ ऑफिस में तोड़-फोड़ मामले में पांच गिरफ्तार

फरक्का. विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर जन सुनवाई चल रही है. फरक्का विधायक मनिरूल इस्लाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा बाधा डालने व तोड़-फोड़ करने के मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की गयी है.

प्रतिनिधि, फरक्का. विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर जन सुनवाई चल रही है. फरक्का विधायक मनिरूल इस्लाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा बाधा डालने व तोड़-फोड़ करने के मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. जानकारी हो कि एसआइआर में पक्षपात एवं मनमानी का आरोप लगाकर विधायक मनिरूल इस्लाम ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया था. साथ ही कुर्सी सहित अन्य सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया था. इस मामले में चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी को सभी को चिह्नित कर चुनावी काम-काज में बाधा डालने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था. इसके बाद विधायक सहित अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं, गत दिनों करीब नौ बीएलओ ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था. इस कारण आज 2 बजे तक कोई काम-काज नहीं हुआ. इसे लेकर जंगीपुर एसडीओ सुधीर कुमार रेड्डी की अध्यक्षता में बैठक की गयी, जिसमें फरक्का एसडीपीओ शेख समशुद्दीन, फरक्का बीडीओ जुनैद अहमद, आइसी सुजीत पॉल ने जनसुनवाई सामान्य रूप से चले इस पर विमर्श किया. वहीं, बैठक में केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति पर जोर दिया गया. इधर, मामले में दोषी प्रखंड युवा सहसचिव तरीकुल इस्लाम को झारखंड के बरहरवा अबराटोला स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel