पाकुड़ : नया समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने समाज कल्याण विभाग के द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा को लेकर पदाधिकारियों के साथ एक बैठक शनिवार को किया. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त श्री मिश्र ने प्रत्येक माह के 07 तारीख तक आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका तथा सहायिकाओं के मानदेय की भुगतान कर दिये जाने का निर्देश दिया. इसके अलावे सेविका के खाते में हर महीने का पोषाहार भी महीने के प्रथम सप्ताह के अंदर भेजे जाने का निर्देश दिया.
साथ ही कन्यादान योजना के लक्ष्य को जनवरी माह में पूरा कर लिये जाने, स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वाबलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत चयनित लाभुकों को पेंशन समय पर मुहैया कराये जाने तथा नये लाभुकों का चयन किये जाने को लेकर प्रखंड वार शिविर लगा कर विकलांगता प्रमाण पत्र लाभुकों को दिये जाने का निर्देश दिया. बताया :
जिले में कुल 13 हजार नये उपरोक्त योजना के तहत लाभुकों के आवेदन को स्वीकृति मिली है. ऐसे चयनित लाभुकों को अविलंब उनके बैंक खाता संख्या लेकर जोड़ा जाय ताकि अगले माह से ऐसे लाभुकों को भी समय पर इसका लाभ मिल सके. इसके अलावे बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थापित सुपरवाइजर को प्रतिमाह अपने पोषक क्षेत्रों का निरीक्षण किये जाने, प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खोले जाने का भी निर्देश दिया. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रदीप कुमार, बाल विकास परियोजना कार्यालय पदाधिकारी रेखा कुमारी के अलावे अन्य मौजूद थे.