पाकुड़ : रेलवे स्टेशन परिसर के वीवीआइपी लॉज में बुधवार को राजभाषा क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता एइएन मुकेश कुमार ने की. इस दौरान सदस्यों के अधीन कार्यरत सरकारी काम-काज में हिंदी के प्रयोग की समीक्षा की गयी. साथ ही पिछली बैठक में लिये गये निर्णय को बिंदुवार पारित करने का निर्णय लिया गया
और हिंदी भाषी कर्मचारियों के लिए हिंदी भाषा स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया. इसमें शिक्षक स्टेशन प्रबंधक भास्कर प्रसाद सिंह होंगे. श्री मुकेश कुमार ने कर्मियों को अधिक से अधिक हिंदी भाषा का प्रयोग करने, हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिंदी भाषा के लिए विशेष कार्यभार निरूपमा सिंह को दिया गया.
श्री कुमार ने अधिकारियों व कर्मचारियों को हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करने व लिखने के भी निर्देश दिये. बैठक में संयोजक पीके सिन्हा, स्टेशन प्रबंधक बीके दास, यार्ड मास्टर जेएम साहा, अनिल बास्की, प्रवीण कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, राजेश कुमार, रंजीत कुमार, पीके घोष आदि थे.