7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुटों के बीच हुई बमबारी

इस्लामपुर में विद्युत तार काटे जाने पर लोग आक्रोशित पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव के दो टोला के बीच विद्युत समस्या को लेकर उपजे विवाद में दो गुटों के बीच बुधवार की रात बमबारी की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार रात उत्तर टोला व दक्षिण टोला के बीच दक्षिण टोला में एलटी […]

इस्लामपुर में विद्युत तार काटे जाने पर लोग आक्रोशित
पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव के दो टोला के बीच विद्युत समस्या को लेकर उपजे विवाद में दो गुटों के बीच बुधवार की रात बमबारी की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार रात उत्तर टोला व दक्षिण टोला के बीच दक्षिण टोला में एलटी तार के ऊपर लगे 11 हजार तार को काट दिया गया. इसको लेकर विवाद हुआ. इस घटना को लेकर दो गुटों के बीच जमकर बमबारी हुई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सुबह तक लगभग 50 से भी अधिक बमबारी हो चुकी है.
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन घटना को लेकर आस-पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इधर, सूचना मिलते ही एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली. इसके बाद मुफस्सिल थाना परिसर में गुरुवार को दक्षिण टोला व उत्तर टोला के ग्रामीणों व राजनीतिक दलों के साथ शांति समिति की बैठक की गयी.
इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों को एलटी तार के ऊपर से 11 हजार की तार जाली लगाते हुए जोड़े जाने की बात कही गयी. इस पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच के विवाद को शांत कराया गया. मौके पर पुलिस निरीक्षक एसएस तिवारी, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार झा, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सत्यनारायण पातर, कनीय अभियंता ज्ञानचंद, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, मिकाइल फिरदौस, महमूद आलम, हसिम खान, कांग्रेस के पाकुड़ विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल अलीम, विधायक प्रतिनिधि मनसारूल हक, नूरबख्त, एहदीन शेख आदि थे.
क्या है मामला
गांव के दक्षिण टोला में लगे एलटी तार के ऊपर से उत्तर टोला के लोगों द्वारा विद्युत विभाग के मिली भगत से 11 हजार तार जोड़ दिया गया था. इसकी शिकायत दक्षिण टोला के लोगों द्वारा किये जाने के बाद प्रशासन ने काट दिया था. इसी मामले को लेकर दो गुटों में विवाद उत्पन्न हो गया था. जिसे बाद में पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से शांत कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें