Advertisement
कोर्ट परिसर में बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था
पाकुड़ : हजारीबाग सिविल कोर्ट परिसर में पिछले दिनों अपराधियों द्वारा ताबड़-तोड़ फायरिंग किये जाने के मामले क बाद पाकुड़ पुलिस हरकत में आयी है. एसपी अनूप बिरथरे ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को पूर्व से ही हिदायत दे रखी है. वहीं शुक्रवार को पाकुड़ न्यायालय परिसर में न्यायाधीश व […]
पाकुड़ : हजारीबाग सिविल कोर्ट परिसर में पिछले दिनों अपराधियों द्वारा ताबड़-तोड़ फायरिंग किये जाने के मामले क बाद पाकुड़ पुलिस हरकत में आयी है. एसपी अनूप बिरथरे ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को पूर्व से ही हिदायत दे रखी है.
वहीं शुक्रवार को पाकुड़ न्यायालय परिसर में न्यायाधीश व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. एसपी श्री बिरथरे ने न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. साथ ही कोर्ट हाजात परिसर की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सुरक्षा दुरुस्त किया जाना उनकी पहली प्राथमिकता है.
इस अवसर पर उपायुक्त सुलसे बखला, डीडीसी दिलीप कुमार टोप्पो, प्रभारी प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पारसनाथ उपाध्याय, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रमेश चंद्रा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मुकलेश चंद्र नारायण, डीएसपी मुख्यालय सुरेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ कौशल किशोर आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement