21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में यात्रियों से डेढ़ लाख की लूट

तीनपहाड़ : मालदा रेल डिवीजन अंतर्गत तीनपहाड़-कल्याणचक स्टेशन के बीच आजिमगंज-जमालपुर (53411 अप) पैसेजर ट्रेन में दोपहर 1:13 बजे दिनदहाड़े एक व्यवसायी से अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. लूट के बाद दलाही रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कूद कर भागने के क्रम में ग्रामीणों ने लुटेरों को धर दबोचा. लूट के शिकार […]

तीनपहाड़ : मालदा रेल डिवीजन अंतर्गत तीनपहाड़-कल्याणचक स्टेशन के बीच आजिमगंज-जमालपुर (53411 अप) पैसेजर ट्रेन में दोपहर 1:13 बजे दिनदहाड़े एक व्यवसायी से अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. लूट के बाद दलाही रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कूद कर भागने के क्रम में ग्रामीणों ने लुटेरों को धर दबोचा. लूट के शिकार कपड़ा व्यवसायी जगदीश सुरेका साहेबगंज चौक बाजार के रहनेवाले हैं. अपराधी चार की संख्या में हथियार से लैस थे.
पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने अपराधियों की जम कर पिटाई भी कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही राजमहल एसडीपीओ अनुदीप सिंह, राजमहल थाना प्रभारी द्वारिका राम, तालझारी थाना प्रभारी प्रयाग दास घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किये. पुलिस ने लूट की राशि भी जब्त कर ली है. समाचार लिखे जाने तक रेल पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें