एक लाख 79 हजार 809 बच्चों को पिलायी जायेगी खुराक जागरूकता के लिए स्कूली बच्चे निकालेंगे रैलीफोटो संख्या 3- बैठक करते डीडीसी नेसार अहमद.फोटो संख्या 4- बैठक में हिस्सा लेते अधिकारीगण.संवाददाता, पाकुड़ समाहरणालय स्थित सूचना भवन में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता डीडीसी नेसार अहमद ने की. बैठक में जिले के लक्षित एक लाख 79 हजार 809 बच्चों को खुराक पिलाने के की योजना है. 18 जनवरी से चलने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में शून्य से पांच वर्ष के आयु के लक्षित शत-प्रतिशत बच्चों को अभियान के पहले दिन बूथों पर दो बूंद खुराक पिलाने के निर्देश दिये गये. मौजूद स्वास्थ्य, आइसीडीएस के अधिकारियों को डीडीसी श्री अहमद ने टीम भावना के तहत तीन दिवसीय अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. वहीं बूथ कवरेज शत-प्रतिशत हो इसमें सेविका, सहायिका, सुपरवाइजर, पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान एवं अल्पसंख्यक गांवों के मौलवियों का सहयोग लेने का निर्णय लिया गया. अभियान की सफलता को लेकर प्रचार प्रसार भी कराने के निर्देश दिये गये. अभियान का सही तरीके से अनुश्रवण करने का आदेश स्वास्थ्य एवं आइसीडीएस के अधिकारियों को दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, उपाधीक्षक एके सिंह, एसीएमओ आरपी सिंह, सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॅ सुभोदीप भुईयां, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, महिला सुपरवाइजर आदि मौजूद थे. अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकालने का भी निर्णय लिया गया. उक्त जानकारी सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ सकिल अहमद ने दी.
BREAKING NEWS
डीडीसी ने की जिला टास्कफोर्स की बैठक में पोलियो अभियान की बनायी रणनीति
एक लाख 79 हजार 809 बच्चों को पिलायी जायेगी खुराक जागरूकता के लिए स्कूली बच्चे निकालेंगे रैलीफोटो संख्या 3- बैठक करते डीडीसी नेसार अहमद.फोटो संख्या 4- बैठक में हिस्सा लेते अधिकारीगण.संवाददाता, पाकुड़ समाहरणालय स्थित सूचना भवन में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता डीडीसी नेसार अहमद ने की. बैठक में जिले के लक्षित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement