पाकुड़ : भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की. बताया कि तीन चरण के चुनाव के बाद झारखंड में विरोधी पार्टियों की हवा निकल गयी है. अगले दो चरण में भी भाजपा अपार जनसमर्थन के आगे बढ़ रही है. भाजपा पूर्ण बहुमत के आधार पर सरकार बनायेगी. ये जन समर्थन इसलिए मिल पा रहा है.
क्योंकि पांच साल के अंदर झारखंड व केंद्र की भाजपा सरकार ने जो विकास कार्य किया है, वह अतुलनीय है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों को छह हजार व राज्य सरकार ने प्रति एकड़ पांच हजार रुपये देने का काम कर रही है. इसके कारण आदिवासी समाज में भाजपा का जनाधार बढ़ा है. लोग मजबूत सरकार और ईमानदार सरकार चाहती है.
डबल इंजन की सरकार डबल विकास करती है. वहीं विपक्षी ठगबंधन में सभी परिवारवादी पार्टियां हैं. इनके ज्यादातर नेताओं पर आरोप लगे हैं. ये या तो जेल में हैं या बेल में हैं. झारखंड के सभी गरीबों के विकास के लिए हमने योजनाएं बनायी. हमने जाति-धर्म से परे सभी के विकास के लिए काम किया. आजसू के अलग लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजसू के अव्यावहारिक मांग के कारण हमारा समझौता नहीं हो पाया. उन्होंने इस बयान का भी खंडन किया कि सरकार में आजसू साथ होगी. उन्होंने कहा कि वह अलग लड़ रही है तो हमारे साथ कैसे होगी.