Advertisement
पाकुड़ : 25 दिन पहले पुल ढहा, अभी तक जांच नहीं
रांची : पाकुड़ में 25 दिन पहले एक पुल ढहने के मामले की जांच अब तक नहीं हुई है. इस मामले की जांच के लिए 11 अक्तूबर को चार सदस्यीय कमेटी बनायी गयी थी. कमेटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देनी थी, लेकिन वह भी जांच नहीं कर सकी है. ऐसे में ग्रामीण कार्य विभाग […]
रांची : पाकुड़ में 25 दिन पहले एक पुल ढहने के मामले की जांच अब तक नहीं हुई है. इस मामले की जांच के लिए 11 अक्तूबर को चार सदस्यीय कमेटी बनायी गयी थी. कमेटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देनी थी, लेकिन वह भी जांच नहीं कर सकी है.
ऐसे में ग्रामीण कार्य विभाग ने विशेष प्रमंडल के मुख्य अभियंता को फिर से पत्र लिख कर जांच कराने को कहा है. जानकारी के अनुसार चंडालमारा-घाटचेरी रोड पर स्थित बांसलोई पुल 25 दिन पहले क्षतिग्रस्त हो गया था. इसका निर्माण चार वर्ष पहले ही मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत कराया गया था. इसपर करीब छह करोड़ रुपये खर्च किये गये थे. पुल ढहने के दो दिन बाद ही विभागीय सचिव आराधना पटनायक ने मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को जांच करने का निर्देश दिया था. इसके बाद वीरेंद्र राम ने 11 अक्तूबर को अपनी अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच कमेटी बनायी. कमेटी को एक सप्ताह में जांच करनी थी, लेकिन अभी तक जांच नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement