ग्राम प्रधान, राजस्व कर्मी व पंचायत सेवक के माध्यम से जनगणना कराने का दिया निर्देश
Advertisement
माना जनसंख्या में ह्रास का कारण नशापान भी
ग्राम प्रधान, राजस्व कर्मी व पंचायत सेवक के माध्यम से जनगणना कराने का दिया निर्देश पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को जन-जातीय परामर्शदातृ समिति (टीएसी) के उपसमिति की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से समिति के सदस्य सह विधायक ताला मरांडी, शिवशंकर उरांव, गांगोत्री कुजूर व रतन तिर्की मौजूद थे. बैठक में […]
पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को जन-जातीय परामर्शदातृ समिति (टीएसी) के उपसमिति की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से समिति के सदस्य सह विधायक ताला मरांडी, शिवशंकर उरांव, गांगोत्री कुजूर व रतन तिर्की मौजूद थे. बैठक में जन-जातीय समुदाय की आबादी किन कारणों से निरंतर ह्रास हो रही है, इस बिंदु पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. जनजातीय समुदाय में कमी के कारणों की जानकारी उपस्थित लोगों से ली गयी. समिति के सदस्य सह विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि 2001 में पाकुड़ जिला जनजातीय बहुल क्षेत्र था. 2011 में जनजातीय समुदाय में काफी कमी आ गयी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सामान्य व एससी आदि समुदाय में वृद्धि हुई है, लेकिन जनजातीय समुदाय में जिस तरह से वृद्धि होनी चाहिए वह नहीं हुई है.
बताया कि वर्ष 1981 जनगणना के अनुसार जनजातीय समुदाय की संख्या 253184 थी. जबकि 2011 जनगणना के अनुसार जनजातीय की संख्या 379454 है. इसके अनुपात में अन्य जाति की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. इसी को लेकर जनजातीय परामर्शदातृ की बैठक आयोजित की गयी. ताकि इस बैठक के सुझाव पर सरकार कार्य कर सके. उन्होंने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को ग्राम प्रधान, राजस्व कर्मचारी व पंचायत सेवक के माध्यम से जनजातीय समुदाय का जनगणना कराये जाने का निर्देश दिया. बैठक में मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि नशापान भी जनजातीय समुदाय के कमी का करण है. शराब का सेवन करने से भी लोगों की कम उम्र में मौत हो जाती है.
बैठक में ये थे मौजूद
उपविकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद, एसडीओ जितेन्द्र कुमार देव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी, आइटीडीए निदेशक हीरालाल मंडल, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी परितोष ठाकुर, जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास, जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रवीण कुमार मिश्रा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ बीके सिंह, केकेएम कॉलेज के प्रो. डॉ प्रसन्नजीत मुखर्जी, फेस संस्था के सचवि रितु पांडेय, पहाड़िया समाज उत्थान समिति के सचिव शिवचरण मालतो आदि बैठक में मौजूद थे.
शिक्षकों की कमी के बावजूद छात्राओं ने किया विद्यालय का नाम रोशन
मॉडल प्लस टू उच्च विद्यालय हिरणपुर के छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा
जैक द्वारा जारी इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में मॉडल प्लस टू उच्च विद्यालय हिरणपुर के छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई है. दरअसल विद्यालय टॉप-10 लिस्ट में नौ छात्राओं ने अव्वल स्थान प्राप्त की है. एकमात्र छात्र कुंदन मंडल ने टॉप-10 में नौवां स्थान लाकर परिवार का नाम रोशन किया है.
मॉडल प्लस टू विद्यालय का टॉप टेन लिस्ट
प्रथम- मीनाक्षी रुज
द्वितीय- हिना परवीन
तृतीय- निताली दत्ता
चतुर्थ- भारती दत्ता
पंचम- प्रिया सेन
षष्ठ- रोजीना खातून
सप्तम- नेहा कुमारी
अष्टम- पूजा दे
नवम- कुंदन मंडल
दशम- सामाप्ति कुमारी लू
कहते हैं प्रधानाध्यापक
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस विद्यालय में वर्षों से शिक्षकों की कमी है. इसके कारण पठन-पाठन बाधित हो रहा है. यदि विषयगत शिक्षक उपलब्ध हो जाये तो जिले भर में अच्छा नतीजा प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि विषयवार शिक्षक व संसाधनों के कमी के बावजूद छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे विद्यालय का नाम रोशन हुआ है.
पुलक कुमार मित्रा, प्रधानाध्यापक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement