15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय स्कूली खेल में पाकुड़ के दो क्रिकेट खिलाड़ियों का झारखंड टीम में चयन

रांची में आयोजित राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में दोनों खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया.

पाकुड़. 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत बालक अंडर-14 आयु वर्ग (क्रिकेट) में जिले के दो नवोदित खिलाड़ियों का चयन झारखंड राज्य टीम में किया गया है. चयनित खिलाड़ियों में मनी राज एवं मोहन कुमार सिंह शामिल हैं. गत सप्ताह रांची में आयोजित राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में दोनों खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया, जिसके परिणामस्वरूप उनका चयन राज्य टीम में हुआ. यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 19 जनवरी से 24 जनवरी तक सीकर (राजस्थान) में आयोजित की जाएगी. मनी राज ऑलराउंडर बल्लेबाज हैं, जबकि मोहन कुमार सिंह मध्यम गति के तेज गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं. दोनों खिलाड़ी रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम स्थित जिला प्रशासन एवं बीजीआर माइनिंग इंफ्रा लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में संचालित पाकुड़ खेल अकादमी में कोच रणवीर रानू के कुशल मार्गदर्शन में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इस उपलब्धि पर उपायुक्त मनीष कुमार ने दोनों खिलाड़ियों एवं उनके कोच को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. वहीं जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार ने इसे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं निरंतर अभ्यास का परिणाम बताते हुए आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है. पाकुड़ जिला अपने इन उभरते खिलाड़ियों पर गर्व महसूस करता है और आशा करता है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले एवं झारखंड राज्य का नाम रोशन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel