पाकुड़ : मालापहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के खपराजोला गांव में शनिवार को एक सिरफिरे आशिक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को जिंदा जलाकर मार डाला. जानकारी के अनुसार कथित प्रेमिका उसे छोड़कर अपने मामा के यहां रहने लगी थी, इसलिए गुस्से में उसने वारदात को अंजाम दिया.
Advertisement
पाकुड़ : प्रेमी ने प्रेमिका को जिंदा जलाया, मौत
पाकुड़ : मालापहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के खपराजोला गांव में शनिवार को एक सिरफिरे आशिक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को जिंदा जलाकर मार डाला. जानकारी के अनुसार कथित प्रेमिका उसे छोड़कर अपने मामा के यहां रहने लगी थी, इसलिए गुस्से में उसने वारदात को अंजाम दिया. उपरोक्त मामले को लेकर मृतका सुमन तुरी (17) के […]
उपरोक्त मामले को लेकर मृतका सुमन तुरी (17) के पिता रामजनक तुरी की ओर से पुलिस को दिये गये बयान के अनुसार, सुमन गिरीडीह महेशमुंडा नवोदय विद्यालय के 11 कक्षा की छात्रा थी. पिछले एक माह से वह इसी थाना क्षेत्र के पेकपाड़ा निवासी छोटेलाल मुर्मू के साथ भागकर किताझोर गांव में रह रही थी. इस बात की जानकारी होने पर रामजनक कुछ दिन पूर्व अपने साले के साथ वहां पहुंचा और बच्ची को समझा-बुझाकर उसे उसके मामा के घर (अपने ससुराल) खपराजोला में रख दिया.
शिकायत के अनुसार, शनिवार को छोटेलाल मुर्मू खपराजोला स्थित सुमन के मामा के घर पहुंच गया. वहां दोनों के बीच विवाद हो गया. इस पर छोटेलाल ने घर में रखा केरोसिन तेल डालकर सुमन को आग के हवाले कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जल गयी. उसे घायल हालत में उसके परिजन अस्पताल ले गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इलाज के दौरान घायल सुमन ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि छोटेलाल ने उसे आग लगाया है. दूसरी ओर सूत्रों से पता चला है कि घटना में छोटेलाल भी जख्मी हुआ है जिसका पुलिस कस्टडी में इलाज कराया जा रहा है. मामले को लेकर कांड संख्या 82/17 दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement