20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोगों के मतदान के अधिकार का हनन व वोटो की चोरी होने नहीं देंगे : धीरज साहू

लोगों के मतदान के अधिकार का हनन व वोटो की चोरी होने नहीं देंगे : धीरज साहू

लोहरदगा़ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा आयोजित मतदाता अधिकार रैली में शामिल होने और राहुल गांधी के संकल्प को मजबूती देने के लिए झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू मंगलवार की सुबह बिहार के नवादा जिला पहुंचे. यहां उन्होंने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और युवा नेता कन्हैया कुमार से मुलाकात कर रैली की तैयारियों और संगठनात्मक मुद्दों पर गहन चर्चा की. बैठक में झारखंड में संगठन की मजबूती और महिला कांग्रेस की सक्रिय भागीदारी पर विशेष रूप से विचार-विमर्श हुआ. लगभग एक घंटे तक चली इस अहम बैठक में धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित मतदाता अधिकार रैली को पूरे देश में सफल बनाना कांग्रेस की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से देश की भोली-भाली जनता को गुमराह किया जा रहा है, जिसका जवाब जनता देगी. धीरज साहू ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में हम सभी साथी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ खड़े हैं. जब तक देश के मतदाताओं के अधिकार से खिलवाड़ और वोटों की चोरी बंद नहीं होती, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. यह यात्रा केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने और हर नागरिक के अधिकार की रक्षा करने का संकल्प है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी हाल में देश के नागरिकों के मतदान के अधिकार का हनन नहीं होने देगी. इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रदीप कुमार बालमुचू, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, उपनेता राजेश कच्छप, विधायक रामचंद्र सिंह, भूषण बाड़ा, नमन विकसल, सोनाराम सिंकू, रविंद्र सिंह, सतीश पॉल मुजनी, केदार पासवान, आलोक दुबे, शांतनु मिश्रा, अजय सिंह समेत सैकड़ों कांग्रेस के नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel