लोहरदगा. विश्वकर्मा समाज (लौहवंशीं) लोहरदगा ज़िला कमेटी की बैठक अजय उद्यान के पास महावीर सह विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित की गयी. जिसमें गुमला सिमडेगा ज़िला अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा व प्रदेश संरक्षक अजय विश्वकर्मा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी को अंगवस्त्र व भगवान विश्वकर्मा के चित्र भेंट कर स्वागत किया गया. बैठक में पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के लिए भारत सरकार व भारतीय सेना को बधाई व धन्यवाद दिया तथा रांची में होने वाले प्रदेश सम्मेलन में बड़ी संख्या में जुटान का आह्वान किया गया. बैठक में गुमला पॉलिटेक्निक के पास बनाये जा रहे विराट विश्वकर्मा मंदिर में आर्थिक सहयोग की चर्चा की गयी. मौक़े पर डीसी कर्मकार ने विश्वकर्मा मंदिर निर्माण न्यास समिति गुमला को 11 हज़ार रुपये का चेक प्रदान किया. इस सभा में लोहरदगा ज़िला अध्यक्ष दीपक कर्मकार, सचिव अमरेश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा, वरुण विश्वकर्मा, हेमंत विश्वकर्मा, नंदकिशोर, समीर, जवाहर, सूरज , माणिक,अशोक, दिनेश व अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है