8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगठन की एकजुटता ही सबसे बड़ी ताकत : धीरज प्रसाद साहू

संगठन की एकजुटता ही सबसे बड़ी ताकत : धीरज प्रसाद साहू

लोहरदगा़ छोटानागपुर बाॅक्साइड कोल वर्क्स यूनियन पाखर–रिचुघुटा (इंटक) की ओर से मंगलवार को पतरातू डैम परिसर में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंटक के महासचिव सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू शामिल हुए. मौके पर पाखर–रिचुघुटा क्षेत्र के सैकड़ों ट्रक ओनर पहुंचे और प्राकृतिक वातावरण के बीच सामूहिक भोज का आनंद लिया. इस दौरान श्री साहू ने अधिवक्ता सचितानंद चौधरी के साथ बोटिंग का भी लुत्फ उठाया. एकजुट रहने से मिलेगी मजबूती : ट्रक ओनरों को संबोधित करते हुए धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि किसी भी संगठन की असली शक्ति उसकी एकजुटता में निहित है. जब तक ट्रक ओनर और मजदूर एक मंच पर रहेंगे, तब तक किसी भी कंपनी के अन्याय के खिलाफ मजबूती से लड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि आप सभी की एकता के कारण ही हिंडाल्को कंपनी के साथ होने वाली वार्ताओं और संघर्षों में यूनियन को बल मिलता है. हितों की रक्षा सर्वोपरि : आगामी एक जनवरी से प्रस्तावित बंदी को लेकर श्री साहू ने ट्रक ओनरों को आश्वस्त किया कि यूनियन स्तर पर इस विषय पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अंतिम निर्णय लेकर सभी को सूचित कर दिया जायेगा. किसी भी रणनीति को तय करने में ट्रक ओनरों के हितों को प्राथमिकता दी जायेगी और सामूहिक राय से ही आगे के कदम उठाये जायेंगे. कार्यक्रम में ये थे उपस्थित : मौके पर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सोहराब अंसारी, उपाध्यक्ष एकरामुल अंसारी, युनुस अंसारी, जफर इमाम, रियाज अंसारी, शनिचरवा किसान, नेजाम अंसारी, रहमान अंसारी, वीरेंद्र उरांव, रमजान अंसारी, खुदी मांझी, दुखन अंसारी, मनोज चौरसिया, गुप्तेश्वर प्रसाद, जाकिर अंसारी, सुभान अंसारी, अमानुल अंसारी, वीर कुंवर सिंह, नेमा सिंह, एहसान कुरैशी, नसीम अंसारी, पिंटू कुमार, दिलीप उरांव, महावीर उरांव, संजय प्रसाद, महबूब अंसारी, इबरार अंसारी, इंदिरु नागेसिया, हनान अंसारी, शाहनवाज अंसारी, आजाद अंसारी, अफरोज अंसारी, चैतू नगेसिया, हदीस अंसारी, साजिद अंसारी सहित काफी संख्या में ट्रक ओनर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel