कुड़ू़. थाना क्षेत्र के टाटी-कैरो मुख्य पथ पर सिंजो मोड़ के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में तीन लोग घायल हो गये जिनमें दो कैरो प्रखंड के कर्मी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार कैरो प्रखंड कार्यालय में कार्यरत मनरेगा बीपीओ अरबिंद रौशन और कंप्यूटर ऑपरेटर वली अहमद बाइक से कैरो प्रखंड से वापस कुड़ू लौट रहे थे. इसी दौरान कैरो थाना क्षेत्र के खंडा गांव निवासी शिवधन उरांव अपनी बाइक से कुड़ू से घर लौट रहा था. सिंजो मोड़ के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिससे तीनों सड़क पर गिर घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद बीपीओ अरबिंद रौशन और वली अहमद को बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिक्षण पद्धतियों को रोचक और बच्चों के लिए सरल बनाने पर जोर
लोहरदगा. बुनियादी विद्यालय कुडू में प्रजायत्न एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य शिक्षकों को बुनियादी संख्यात्मक कौशल में और अधिक सक्षम बनाना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल साधन सेवी संतोष कुमार ने की. प्रशिक्षण में प्रजायत्न के प्रशिक्षक अनिल त्रिपाठी, इसराफिल खान, जीतेन दास, अरासु और अंकित अमन ने पिछली बार हुए प्रशिक्षण और उसके बाद विद्यालयों में हुए कार्यों की समीक्षा की. मुख्य केंद्र बिंदु फाउंडेशन नम्रसी रहा जिसके तहत गणितीय समझ विकसित करने, क्रियात्मक शिक्षण और विद्यालयों में अपेक्षित बदलावों की योजना पर चर्चा हुई. उन्होंने शिक्षण पद्धतियों को रोचक और बच्चों के लिए सरल बनाने पर जोर दिया. इस अवसर पर 85 विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे. धर्मदेव, राम बाबू, पूनम टोप्पो, सरफराज अहमद, मीना कुमारी, सुशील कुमार और संजीव कुमार ने भी सक्रिय भागीदारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

