9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव से शुरू हुआ भविष्य के अधिकारियों का सफर, जानी प्रशासन की चुनौतियां

गांव से शुरू हुआ भविष्य के अधिकारियों का सफर, जानी प्रशासन की चुनौतियां

लोहरदगा़ झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के माध्यम से चयनित प्रशिक्षु अधिकारियों का तीन दिवसीय संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हो गया. जिले के सेन्हा, कुड़ू, किस्को और सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कुल 80 प्रशिक्षु अधिकारियों ने ग्रामीण विकास और प्रशासनिक बारीकियों का अनुभव प्राप्त किया. प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों के आवासन की व्यवस्था पंचायत भवनों में ही की गई थी, ताकि वे ग्रामीण परिवेश को करीब से समझ सकें. योजनाओं के क्रियान्वयन की समझ की हासिल : तीन दिनों के इस सघन प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों ने ग्राम विकास योजनाओं, पीडीएस और आवास योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का बारीकी से अध्ययन किया. उन्होंने स्थानीय स्वशासन (पंचायती राज) की कार्यप्रणाली को समझा. अधिकारियों ने रामपुर, नवाडीह, बगड़ू, बेटहट, उगरा, बड़कीचांपी एवं सलगी पंचायतों का भ्रमण किया. इस दौरान ग्राम सभा की कार्यप्रणाली और पंचायत राज अधिनियम के व्यावहारिक पहलुओं को जाना. ग्रामीणों और प्रतिनिधियों से किया सीधा संवाद : प्रशिक्षण के क्रम में अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों और अन्य ग्रामीण संस्थानों का अवलोकन किया. उन्होंने ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याओं, सुझावों एवं प्रशासनिक आवश्यकताओं को समझा. इस पूरे कार्यक्रम में गैर-सरकारी संस्था ””””प्रदान”””” और ””””पिरामल फाउंडेशन”””” का महत्वपूर्ण सहयोग रहा. प्रशिक्षण का संचालन जिला प्रशासन के निर्देशन में संबंधित बीडीओ की देखरेख में सुचारू रूप से किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel