लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 15 से 30 जून तक लोहरदगा जिला के सभी जनजातीय बहुल ग्रामों में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का यहां के लोगों को लाभ देने के लिए विशेष अभियान चलाया जाना है. जिले के 66 पंचायतों में से 63 पंचायत जनजातीय बहुल हैं. इस अभियान के तहत देश के आकांक्षी जिलों में 63,000 से अधिक जनजातीय बहुल गांवों को आच्छादित किया जाना है. उक्त बातें रविवार को उपायुक्त डॉ ताराचंद ने जिले के प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत कुल 17 मंत्रालयों के समन्वित प्रयासों से 25 योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. जिसमें बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजिविका आदि में महत्वपूर्ण कमियों को समाप्त करना और जनजातीय क्षेत्रों और समूहों के समग्र व सतत विकास को सुनिश्चित करना है. उक्त अभियान के तहत लोहरदगा जिले में कुल 205 ग्रामों को पंचायतवार चिह्नित किया गया है. इस योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले ग्रामों को लिया गया है. इसका लक्ष्य जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. इस अभियान के तहत प्रखंडवार इन गांवों में विभिन्न शिविर का आयोजन किया जायेगा. इन शिविरों में नये आधार कार्ड एवं आधार कार्ड अपडेट, ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत (पीएमजेएवाइ) कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पोषण अभियान, टीबी मुक्त भारत, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा आदि के लाभ से लाभान्वित किया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य सभी विकास योजनाओं से जनजातीय समुदाय को जोड़ते हुए उनको इसके प्रति जागरूक करना है, साथ ही इस अभियान के तहत लाभुकों को विकास से संबंधित योजनाओं से प्राथमिकता देकर आच्छादित करना है. जनजातीय कल्याण के लिए कार्य इस अभियान के बाद भी जारी रहेगा. रथ को किया रवाना : उपायुक्त ने समाहरणालय प्रांगण से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के प्रचार-प्रसार को लेकर दो जागरूकता रथों को सभी प्रखंडों के लिए रवाना किया गया. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास, जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप व कल्याण विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

