भंडरा. भंडरा कुंबटोली निवासी सलीम अंसारी की बेटी 22 वर्षीय निखत परवीन की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया. शुक्रवार की सुबह उसके शव को कुआं में तैरते लोगों ने देखा. इसकी सूचना भंडरा पुलिस को दी गयी. भंडरा पुलिस शव को कुएं से बाहर निकलकर जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम को बुलायी गयी है .टीम इस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से भंडरा के लोग स्तब्ध हैं. सभी ने जांच कर दोषी व्यक्तियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की है. घटना के अनुसार 13 मई की रात में निखत परवीन व पड़ोस में रहने वाला युवक शकील अंसारी को आपस में बात करते हुए निखत के परिजनों ने देखा था. इसके बाद निखत के परिजनों ने निखत को अपने घर में ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया था और शकील अंसारी की पिटाई की थी.इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भंडरा पुलिस ने शकील अंसारी को कब्जे में लेकर भंडरा थाना ले गयी थी. इस घटना के बाद निखत परवीन के परिजनों ने भंडरा थाना में निखत के लापता होने की मामला दर्ज कराया था. भंडरा पुलिस इस बिंदू पर जांच कर रही थी. इस क्रम में ही निखत परवीन का शव कुएं से बरामद किया गया. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. आठ घंटे बाद पहुंची फॉरेंसिक टीम शव निकल जाने के बाद आठ घंटे बाद फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. प्राप्त जानकारी के अनुसार फॉरेंसिक टीम के पास वाहन की सुविधा नहीं थी. फॉरेंसिक टीम को लाने के लिए भंडरा से वाहन भेजा गया. तब फॉरेंसिक टीम भंडरा आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है