सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के मुर्की तोड़ार पंचायत अन्तर्गत डांडू ढवढ़ा टोली एवं चरहु सीमावर्ती क्षेत्र में फुलझर नदी के समीप मांडू भगत कर तालाब में अज्ञात वृद्ध का शव होने की सूचना ग्रामीणों से प्राप्त होते ही सेन्हा पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज शिनाख्त कराने में जुटी गयी है. समाचार लिखे जाने तक वृद्ध शव की पहचान नही हो सका है. फिलहाल पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है.क्षेत्र में शव मिलने की सूचना पर करंज टोली,ढवढा टोली,डांडू,चरहु सहित अन्य गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है.शव देख कर बताया जा रहा है कि मृतक का शरीर पर किसी प्रकार का कोई जख्म का निशान नहीं है.जिससे लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ओलावृष्टि के कारण अज्ञात वृद्ध का मृत्यु हुआ है.वहीं इस घटना में ग्रामीणों के अनुसार पुलिस भी संदेह व्यक्त कर रही है.फिलहाल शव का पंचनामा व फोटोग्राफी कर शव का शिनाख्त के लिए शीतगृह में रखने हेतु रांची भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है