लोहरदगा़ अग्रवाल सभा लोहरदगा द्वारा अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी गई. कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8:00 बजे अग्रवाल सभा के झंडे फहराने के साथ हुई. इसके बाद समाज के वरिष्ठजन, युवा, महिलाएं और बच्चे ढोल-नगाड़ों की थाप और महाराजा अग्रसेन की झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा में महिलाएं मराठी परिधान, हाथ में तलवार और ध्वजा पताका लेकर शामिल हुईं. यात्रा अग्रसेन भवन से शुरू होकर लहेरी मोहल्ला, हटिया गार्डन, तेतरतर मार्ग, संकट मोचन महावीर मंदिर, गुदरी बाजार और अग्रसेन पथ मार्ग से बरवा टोली, मिशन चौक होते हुए पुनः अग्रसेन भवन में समाप्त हुई. यात्रा समाप्ति के बाद महाराजा अग्रसेन जी की पूजा-अर्चना की गयी और समाज के मेधावी बच्चों को प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके हौसले को बढ़ाया गया. कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं, युवा और बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम में समाज के लोगों को संदेश दिया गया कि बच्चों को नशा, अश्लील सामग्री और सोशल मीडिया की गलत प्रवृत्तियों से दूर रखना चाहिए. साथ ही उन्हें अच्छे संस्कार, बड़ों और महिलाओं का सम्मान करना सिखाना आवश्यक है, ताकि वे बड़े होकर समाज और देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभा सकें. इस अवसर पर अग्रवाल सभा के ज्ञानचंद अग्रवाल, चंद्रशेखर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, शशिधर लाल, नवल किशोर गोयल, धनंजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, कन्हैया प्रसाद, नितेश कुमार, चंदन गोयल, रमेश अग्रवाल, नीरव अग्रवाल, अजय मित्तल, उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, अभय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, कुणाल अभिषेक, अनीश मित्तल, अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्षा रीता अग्रवाल, कनक लता, लक्ष्मी गोयल, नीति भारतीय, राखी अग्रवाल, आरती अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

