29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिवाइन पब्लिक स्कूल में टैलेंट शो

प्रखंड के चंदलासो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यार्थियों के बीच एक टैलेंट शो का आयोजन किया गया.

कुड़ू. प्रखंड के चंदलासो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यार्थियों के बीच एक टैलेंट शो का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभा को सामने लाना और ग्रीष्मावकाश से पहले उन्हें एक यादगार अनुभव देना था. कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, कविता पाठ, स्पीच, चित्रकारी, मेहंदी डिजाइन, क्राफ्ट एंड डिजाइन, गेम, ब्रेन कॉम्बिनेशन एक्टिविटी, लेफ्ट-राइट एक्टिविटी सहित कई रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लिया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. सभी वर्गों के छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सम्मानित किया, जिससे बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा. कार्यक्रम में बच्चों ने न सिर्फ अपनी कला और रचनात्मकता का परिचय दिया, बल्कि उन्होंने अपने शिक्षकों और सहपाठियों का भी मनोरंजन किया. विद्यालय के निदेशक ज्ञान गंगा सिंह ने कहा कि, इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों के आत्मविश्वास को नयी दिशा मिलती हैं. हम चाहते हैं कि हर छात्र अपने अंदर की प्रतिभा को पहचाने और उसे विकसित करने का प्रयास करें. बताया गया कि एक दिन पूर्व विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने निदेशक से इस आयोजन की अनुमति मांगी थी, ताकि ग्रीष्मावकाश से पहले छात्रों को रचनात्मकता व मनोरंजन से भरपूर एक दिन दिया जा सके. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel