16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हॉकी मैदान में चमकी प्रतिभा, लोहरदगा में शुरू हुई जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता

हॉकी मैदान में चमकी प्रतिभा, लोहरदगा में शुरू हुई जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता

लोहरदगा़ स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग झारखंड के निर्देश पर झारखंड शिक्षा परियोजना लोहरदगा के तत्वावधान में जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन सीएम उत्कृष्ट विद्यालय नदिया हिन्दू लोहरदगा के मैदान में किया गया. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त डॉ ताराचंद ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर डीएसइ सह यूडीपीओ अभिजीत कुमार, एडीपीओ मोनीदीपा बनर्जी, प्रभाग प्रभारी सह फील्ड मैनेजर आकाश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-15 और अंडर-17 बालकों की हॉकी स्पर्धा आयोजित हुई जिसमें कुल छह टीमों ने भाग लिया. उपायुक्त ने कहा कि खेल न केवल अनुशासन और टीम भावना विकसित करता है बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को भी निखारता है. डीएसइ अभिजीत कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभा को पहुंचाने का एक सशक्त मंच है. अंडर-15 बालक वर्ग में राजकीयकृत 2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिटपी भंडरा विजेता और राजकीयकृत मध्य विद्यालय किस्को उपविजेता रहा. वहीं, अंडर-17 बालक वर्ग में राजकीयकृत लाल बहादुर शास्त्री 2 उच्च विद्यालय भंडरा विजेता और बिटपी भंडरा उपविजेता रहा. विजेता टीमें अगस्त 2025 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी. आठ अगस्त को अंडर-17 बालिकाओं की प्रतियोगिता होगी. दूसरे दिन विजेता टीमों को जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनंदा चंद्रमौलेश्वर ने मेडल, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मैच के सफल संचालन को लेकर शिक्षा विभाग से गणेश लाल, जीतेंद्र मित्तल, रश्मि खेस, ओम प्रकाश रंजन, सुनील तिर्की, पंकज कुमार, उर्सला कुजूर, बिपिन किशोर लकड़ा, खुशबू कुमारी, तबारक अंसारी, रामरति प्रजापति, अनिल उरांव, सारू उरांव, विशाल उरांव आदि योगदान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel