सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बेसिक उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक शिक्षिकाओं के निर्देशन में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू दिवस पर पथ संचलन कर जागरूक किया. पथ संचलन के उपरांत छात्र छात्राओं के बीच क्विज कराया गया. छात्र-छात्राओं ने मलेरिया,डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी का लक्षण और बचाव के बारे में पथ संचलन और क्विज के माध्यम से बुखार का लक्षण के बारे में में बताया गया कि एडिस मच्छर के काटने से तेज बुखार होने,आंख के पीछे हिस्से में दर्द,जोड़ और मांसपेशियों में दर्द,सीना और हाथ मे दाना निकलना,भजन अरुचि होना,मसूड़ा से खून आना ये सभी डेंगू और चिकनगुनिया का लक्षण है. बताया गया कि बीमारी से बचाव के लिये सोने समय मच्छरदानी का प्रयोग करना,घर के आस पास साफ सफाई रखना,जल जमाव नही होने देना,पानी के बर्तनों को ढक कर रखना,गर्म पानी पीना ये तरह का सावधानी बीमारी से बचाव है.क्विज प्रतियोगिता के पश्चात छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिये सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया.मौके पर मेराज अंसारी,नरेश चन्द्र महतो,रंजू साहु,डॉ बैजयंती उरांव, शिवशंकर साहु समेत सभी शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है