भंडरा. श्री रुद्र चंडी महायज्ञ का आयोजन मसमानो गांव में 17 में से 25 में तक किया गया है. यह महायज्ञ राधा कृष्ण महावीर मंदिर मसमानो के परिसर में संपन्न होगा. महायज्ञ का शुभारंभ 17 में को जल यात्रा शोभा यात्रा के साथ होगी. शोभा यात्रा मासमानो नदी से होगी. अरणी मंथन 18 में को होगी. पूर्णाहुति एवं भंडारा 27 मई को होगी. यज्ञ कथा व्यास स्वामी दीनदयाल जी महाराज के नेतृत्व में हो रही है. यज्ञ के सफल संचालन के लिए कमेटी के गठन किया गया है. जिसमें अध्यक्ष लाल त्रिलोकनाथ सहदेव, सचिव लाल त्रिभुवन नाथ शाहदेव, कोषाध्यक्ष हरि मुरारीनाथ शाहदेव, स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी सहित गांव के अन्य लोग यज्ञ के आयोजन के लिए मदद कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है