लोहरदगा़ सिलंबम एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में हरिवंश राय टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव रांची में 10 अगस्त को एक दिवसीय सिलंबम प्रशिक्षण शिविर सह जज-रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अभिलाष साहू सदस्य झारखंड राज्य आवास बोर्ड, राजन झारखंड उप कार्यालय प्रभारी कांग्रेस कमेटी, प्रदीप साहू अध्यक्ष रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस एवं प्रभारी ओबीसी विभाग, सिलंबम एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष रामस्वरूप कुमार, सचिव विनीत कुमार, सह सचिव श्रवण साहू, टेक्नीकल डायरेक्टर संदीप कुमार तथा सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलन कर किया. शिविर में लोहरदगा की नेशनल सिलंबम मास्टर ऐश्वर्या साहू ने भाला का प्रदर्शन किया जबकि सानिया परवीन और प्रियांशु सिंह ने तलवार का प्रदर्शन किया. प्रशिक्षण टेक्नीकल डायरेक्टर संदीप कुमार, नेशनल मास्टर श्रवण साहू, ऐश्वर्या साहू, संजय रजवार एवं अबरार कुरैशी रांची ने दिया. नये जज और रेफरी को राष्ट्रीय रेफरी विनीत कुमार यादव और श्रवण साहू ने वर्ल्ड सिलंबम फेडरेशन के नियमों से अवगत कराया ताकि राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में सही निर्णय लेकर योग्य खिलाड़ियों का चयन कर नेशनल में भेजा जा सके. जज-रेफरी सेमिनार में लोहरदगा की मास्टर ऐश्वर्या साहू और सानिया परवीन ने भी भाग लिया एवं परीक्षा दी. शिविर में लोहरदगा जिला से 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया़ इनमें सानिया परवीन, शिपू कुजूर, आराधना उरांव, संतुष्टि महली, अर्पिता कुमारी, प्रियांशु सिंह, उमर अंसारी, अर्श अर्पित टोप्पो, संजना उरांव, रामचंद्र उरांव, रोनित कुजूर, आर्यन कुमार साहू, अंजलि गोस्वामी एवं सोनू कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

