13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा घायल

वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा घायल

सेन्हा़ अच्चानक मौसम बदलने के बाद हल्की बूंदा-बूंदी के साथ तेज गर्जन होने पर दो युवक वज्रपात की चपेट में आ गये़ जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गयी तथा दूसरा युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु पंचायत अन्तर्गत तोड़ार सरना टोली निवासी शनीचरवा केरकेट्टा का 28 वर्षीय पुत्र संजय केरकेट्टा और भुनेश्वर भगत का 25 वर्षीय पुत्र कवींद्र केरकेट्टा दोनों घर के समीप पुलिया पर बैठे थे. इसी दौरान मौसम बदलने के पश्चात हल्की बूंदा-बूंदी के साथ तेज गर्जन होने पर दोनों युवक वज्रपात की चपेट में आ गये जिससे संजय केरकेट्टा की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकी कवींद्र केरकेट्टा गम्भीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवकों को परिजन तथा स्थानीय लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा लेकर आयें. जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत संजय केरकेट्टा को मृत घोषित कर दिया़ जबकि कवींद्र का इलाज चल रहा है. चिकित्सको ने बताया कि कवींद्र खतरे से बाहर है. संजय की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंच भड़गांव पंचायत के पूर्व मुखिया प्रकाश उरांव परिजनों से मिले और उन्हें ढांढ़स बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel