लोहरदगा. झामुमो नेत्री नीरू शांति भगत ने झारखंड सरकार के पेयजल मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मिलकर लोहरदगा जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त पेयजल समस्या पर चर्चा कर बताया कि इस भीषण गर्मी में लोहरदगा जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की भारी समस्या है. ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार द्वारा संचालित पेयजल योजना 90% फेल हो चुकी हैं. कई स्थानों में तो पानी टंकी पूर्ण रूप से बना भी नहीं है. यदि बना भी है तो कहीं मशीन नहीं लगाये गये हैं, तो कहीं मशीन लगाने के बाद भी अब तक उसे चालू नहीं किया गया है. कई स्थानों पर मशीन चालू भी किया गया तो वह खराब हो चुके हैं. उसे ठीक करने वाला कोई नहीं है और ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. नीरू शांति भगत ने कहा कि यदि इस दिशा में तुरंत पहल नहीं किया गया तो लोहरदगा वासियों के समक्ष पेयजल की समस्या काफी विकट हो जायेगी. पेयजल मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने नीरू शांति भगत की बातों को ध्यान से सुना और कहा कि मैं आज दिल्ली जा रहा हूं वहां से लौटते के साथ लोहरदगा जिला की पेयजल समस्याओं के निदान हेतु विभागीय पदाधिकारियों से वार्ता कर तुरंत सकारात्मक कदम उठाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है