किस्को़ किस्को प्रखंड के तिसिया नवाटोली मैदान में मंगलवार को ””””मड़ुआ फूड फेस्टिवल”””” का भव्य आयोजन किया गया. किस्को फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी और ””””प्रदान”””” के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मड़ुआ से बने विभिन्न पौष्टिक उत्पादों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही. कार्यक्रम में रोज प्रशिक्षण संस्थान सहायता समूह का भी विशेष सहयोग रहा. जैविक खेती और टपक सिंचाई अपनायें किसान : बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया. मौके पर डीडीसी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में मड़ुआ की खेती में क्रांति लाने की आवश्यकता है. उन्होंने मड़ुआ के प्रसंस्करण और इससे बने उत्पादों को बाजार में बढ़ावा देने पर जोर दिया. डीडीसी ने किसानों को जैविक खेती अपनाने, टपक सिंचाई को प्रोत्साहित करने और फसल बीमा में पंजीकरण कराने की अपील की. उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन इस दिशा में किसानों को हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है. किसानों व दीदियों का बढ़ा उत्साह : जिला कृषि पदाधिकारी कालेंन खलखो ने मड़ुआ फूड फेस्टिवल की अनूठी पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि मड़ुआ जैसे पारंपरिक अनाज को बढ़ावा देना स्वास्थ्य और आय दोनों के लिए बेहतर है. कार्यक्रम के दौरान डीडीसी ने मड़ुआ प्रसंस्करण से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की दीदियों और बेहतर पैदावार करने वाले मड़ुआ किसानों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किये. मौके पर काफी संख्या में महिला किसान, एफपीसी के सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

